Posts

Showing posts from August, 2018

मत कर माटी मन के आपन , सोझे बा तारापथ

है कोई मांई का लाल ? जिसका कबहूं  निराशा नाम के शैतान से  सामना ना हुआ हो ! है कोई ? हमसे तो भईया  ई ससुरा हमेशा मितला रहता है । मैं आज यहां यह लिख पा रहा हूं ! इस बात का प्रमाण है कि यह कभी मुझ पर हावी नहीं हो पाया है। जी हां ! मैं अभी जिन्दा हूं। बहरहाल ! हमने कुछ पंक्तियां लिखने की गुस्ताखी कर दी है जो कुछ इस तरह से है “ मत कर माटी मन के आपन सोझे बा तारापथ , पकड़ ल अोके ! तनिक - सा उबाल मनोबल मिल जाई उ हर मंजिल ,जब लेबा मन  ठानी भरल बा क्षमता तोहरा में , ल ओके पहिचान ।।”

जोगा बाबा के कीर्तन में

Image