Posts

Showing posts from August, 2019

सचेत रहें , सुरक्षित रहें - ई सब बकवास है

टीवी वाले समाचार में दिखा रहा था जिसमे एक महिला सुबह सुबह सड़क किनारे टहल रही है और एक बहुते लम्बा तरकुल का पेंड ठीक उसके ऊपर गिरता है , और उ खतम । हाल ही में आचार्य श्री बालाकृष्णा जी जो एक योग गुरु और आयुर्वेदाचार्य हैं हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और दूसरों को भी जागरूक करते रहते हैं । एक कार्यक्रम के दौरान वे एक पेड़ा खा लेते हैं , जिसके कारण उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो जाता है , सीने में इतनी तेज दर्द कि बेहोशी छाने लगती है और उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ता है ,  यह सब अचानक हो रहा है। हाईवे जोकि फोर लेन था, सामने से एक कार सामान्य गति से आ रही थी और विपरीत साइड से एक तेज रफ्तार कार उधर जा रही थी , अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित होती है और डिवाइडर से टकराकर उस पार  जाती हैं और उस सामान्य रफ्तार से आने वाली कार के साथ इतनी जोर से टकराती है कि उसके परखच्चे उड़ जाते हैं और उसमें सवार सभी  खतम । ई सब हम काहें बकबकीया रहे हैं ? काहें कि हमको लगता है कि ई नारा “ सचेत रहें , सुरक्षित रहें ” सब बकवास है। विपत्ति आपसे हमसे कब टकरा जाए ! न आप जानते हैं न हम न कोई और । हमने यह महसूस